गुरूओं के प्रति आदर व्यक्त करने का अवसर है गुरूपूर्णिमा - विनय मोहन शर्मा
सांडिया । मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ऋषि भूमि सांडिया के हायर सेकंडरी स्कूल में गुरुओ को नमन करने के साथ ही गुरुओं की महिमा पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्राचार्य श्री विनय मोहन शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सारिका घारू ने गुरू वंदना प्रस्तुत की । श्री विनय मोहन शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि देश भर की पहली पाठशाला उज्जैन में स्थित गुरु सांदीपनि से श्री कृष्ण ने 4 दिन में 4 वेद, 6 दिन में 6 शास्त्र,16 दिन में 16 विधा,18 दिन में 18 पुराण सहित कुल 64 दिनों में 64 अलग-अलग कलाओं की शिक्षा प्राप्त की थी । गुरू सांदीपनी का स्मरण करते हुये आज का दिन हम जिनसे कुछ अच्छा सीखते हैं उनके प्रति आदर व्यक्त करने का है ।
इस अवसर पर 5 आमंत्रित गुरूओं श्री दामोदर महाराज श्री मोहन लाल शर्मा श्री राघवदास श्री श्री ऋषभ श्री रामवरण दास का सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के स्टॉफ सदस्य श्री अजय दुबे श्री ब्रजेश तिवारी श्री दीपराज चौधरी श्री आनंद चौहान श्री मुकेश साहू श्रीअनिल भार्गव श्री प्रकाश चंद्र किरार , संध्या ठाकुर,भागवती सराठे, वर्षा सिंगारे, दिव्यांशा व्यौहार तथा विद्यार्थी उपस्थित थे ।