खंडवा विधायक ने पानी की समस्या को देखते हुए आधुनिक 18 टैंकर पंचायत को किए वितरित
खंडवा। निर्वाचित जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र की जनता को मूलभूत सेवा उपलब्ध कराये साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे उसकी चिंता करें। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं। करोड़ों रुपए के विकास कार्य क्षेत्र में चल रहे हैं। अपने शासकीय निवास पर बैठकर प्रतिदिन वे क्षेत्र की जनता की समस्या को सुनकर उसका निराकरण भी करती है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे क्षेत्र के दौरे के समय देखा कि गर्मी के दिनों में कई गांव में पानी का संकट रहता है इसको देखते हुए उन्होंने तत्काल करोड़ों रुपए के 18 गांव के लिए आधुनिक टेंकर विधायक निधि से स्वीकृत कर 18 ग्राम पंचायतों को टैंकर वितरित किए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने कहा कि तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा के तहत विधायक निधि से विधायक ने पानी की समस्या को देखते हुए गांव में टैंकर प्रदान किए गए जिससे पानी की समस्या से निदान मिलेगा। यह खाली टैंकर नहीं है इसमें इंजन में लगाया ताकि जलप्रदाय करने में समस्या ना हो। अवसर पर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने विधायक कंचन तनवे को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता के लिए सेवा कार्य के लिए विधायक लगातार सक्रीय रहती हैं इन पानी के टैंकरों से गांव की जल समस्या का निदान होगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन रविवार को खंडवा विधानसभा क्षेत्र के सुंदरवेल, रोशनाई, सुरगांव बंजारी, हापला, भकराडा, जावर, कावेश्वर,माथनी बुजुर्ग, जामली मुंदी, बड़गांव, पलकना, मुंडवाड़ा, रुधी, सीवना, केहलारी, लोहारी पंचायतो के लिए उपस्थित सरपंच सचिव ग्राम वासियों को टैंकर प्रदान किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे , पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले, सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, राजपाल सिंह चौहान, सुनील जैन, मंडल अध्यक्ष हरिश सेन, श्याम फूलमाली, धर्मेंद्र बजाज, लोकेंद्र सिंह गौड़, नानूराम मांडले, भावेश बिलोरे, बलदेव सिंह मौर्य सहित समस्त सरपंच गण सचिव गण एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए।