पत्रकारों की झूठी शिकायत करने पर पत्रकारों ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
खंडवा।
मध्यप्रदेश मिडिया संघ खंडवा एवं खंडवा पत्रकार संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम सोपा ज्ञापन गया। जिसमें पत्रकारों की झूठी शिकायत करने पर पत्रकारों व्दारा रोष जताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से ऐसी झूठी शिकायतों को खारिज करने की मांग की गई।
हाल ही में खालवा थाने पर परियोजना अधिकारी नेहा यादव द्वारा पत्रकारों की झूठी शिकायत करने को लेकर मध्यप्रदेश मिडिया संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला पुलिस उपअधीक्षक महेंद्र तारणेकर को बताया कि खालवा परियोजना अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पत्रकारों कि झूठी शिकायत दर्ज कराई जा रही है जिसके चलते शुक्रवार को पत्रकार संघ द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए झूठी शिकायत करने वालों पर उचित कार्यवाही करने कि मांग की है। मध्यप्रदेश मिडिया संघ जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने बताया कि खालवा परियोजना अधिकारी नेहा यादव की शिकायत लेकर फरियादी कलेक्ट्रेट आफिस पहुंचे थें। वहीं पत्रकारों ने अपने अखबारों में खबरें छापते हुए। परियोजना अधिकारी को आईना दिखाया, जिसके चलते परियोजना अधिकारी व्दारा पत्रकारों की झूठी शिकायत खालवा थाने पर की जा रही है।