ad

आईएफएस नरेश यादव को सामाजिक वानिकी वन संरक्षक की कमान


 

आईएफएस नरेश यादव को सामाजिक वानिकी वन संरक्षक की कमान

ग्वालियर ।( मुकेश तिवारी)

मध्य प्रदेश शासन वन विभाग भोपाल ने वन अधिकारियों के थोक में तबादले कर दिए हैं ।आदेश की कॉपी शनिवार को बैक डेट में जारी की गई है जिसमें उप सचिव अनुराग कुमार ने 13 भारतीय वन सेवा अधिकारियों को इधर से उधर किए हैं। उक्त तबादला सूची में भारतीय वन  अधिकारी मंडला में पदस्थ कान्हा टाइगर संयुक्त संचालक नरेश सिंह यादव को ग्वालियर सामाजिक वानिकी वृत्त ग्वालियर में वन संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है ।अभी तक ग्वालियर वन व्रत के सीसीएफ टी एस सुलिया के पास अतिरिक्त प्रभार था। जबकि लगभग 4 साल से कोई स्थाई अधिकारी यहां पदस्थ नहीं रहा।

आईएफएस श्री यादव के बारे में बताया गया है कि वर्ष 2006 से 2009 तक ग्वालियर तपोवन अनुसंधान में ही रह चुके हैं जबकि 2009 से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका  मिशन की प्रति नियुक्ति पर रहे हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post