सनाढय ब्राह्मण महिला सभा की बैठक में संस्कार कार्यशाला आयोजित करने पर सहमति बनी
इटारसी।
सनाढय ब्राह्मण महिला सभा की मासिक बैठक का आयोजन सभा की सदस्या किरण भारद्वाज के पथरोटा स्थित आवास पर किया गया।
बैठक की अधिक अध्यक्षता सभा की वरिष्ठ सदस्य रामेश्वरी मिश्रा ने की।
बैठक की जानकारी देते हुए सभा अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बतलाया की बैठक में आपसी विचार विमर्श के दौरान बात आई कि समाज के नौनिहाल बचपन से ही मोबाइल के संपर्क में आने से मना मर्यादा भूल कर अपनी सनातनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं। भारतीय संस्कृति की गौरव गाथा की जानकारी दे कर अच्छे-अच्छे संस्कारों को सिखलाने के उद्देश्य से हर माह के एक रविवार को नौनिहालों को अच्छे संस्कार देने की कार्यशाला आयोजन पर सहमति बनी।
बैठक में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजन पर भी सहमति बनी।
आने वाले नवरात्रि पर्व पर आयोजित होने 9 दिवसीय रामायण पाठ की रूपरेखा भी तय की गई।
होली पर्व पखवाड़े के तहत महिला मंडल की सदस्याओं ने फाग के गीतों का गायन एवं नृत्य कर वा आपस में गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
बैठक का संचालन श्रीमती शोभना शर्मा ने किया एवं आभार किरण भारद्वाज ने माना।
बैठक में संगीता शर्मा कल्पना पाराशर शांति शर्मा रामेती मिश्रा सरोज शर्मा नेहा बुधोलिया ज्योति शर्मा प्रिया भारद्वाज मंगला ढिमोले किरण भारद्वाज ब्रजलता भारद्वाज संगीता दुबे मीनू पाराशर मनीषा दुबे रश्मि मिश्रा मंजूलता लवानिया सरिता शर्मा आदि की उपस्थिति रही।