लाल चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज के लिए दिया ज्ञापन
खंडवा।
सद्भावना मंच सदस्यों ने मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में एक ज्ञापन लाल चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज बनाने के लिए महाप्रबंधक पश्चिम क्षेत्र मुम्बई के नाम से सौपा। श्री जैन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि खंडवा से सनावद तक रेलवे प्रशासन व्दारा मेमू ट्रेन प्रारंभ की गई है जिससे ट्रेन के गुजरते समय रेलवे गेट बंद होने से लंबा जाम लग रहा है राहगीरों को जाम से मुक्ति दिलवाने के लिये शीघ्र ही शासन द्वारा एक ब्रिज का निर्माण किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन खंडवा कार्यालय में सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुधीर महाजन को सोपा गया। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पश्चिम रेल मंडल के अधीन लाल चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर गेट लगा हुआ है इस रेल मार्ग पर पहले एक दो फेरा मालगाड़ी के ही लगते थे किंतु अब इस मार्ग पर मेमू ट्रेन शुरू होने से फाटक बंद होने से मार्ग बार-बार अवरुद्ध होता है। पहले भी रेलवे गेट एक-दो घंटे तक बंद रहने से आवागमन अवरोध हो जाता था यातायात में बहुत परेशानी होती थी। अब तो मेमू ट्रेन के संचालन के पश्चात गेट कई बार बंद हो जाता है जिससे लोगों को बहुत असुविधा हो रही है। इस मार्ग पर एयरपोर्ट के साथ कई कालोनियां एवं शैक्षणिक संस्थाएं हैं हजारों लोग इस मार्ग से आते जाते हैं। लोगों को यातायात में हो रही अत्यंत कठिनाई एवं असुविधा को दूर करने के लिए पहले ही यहां पर ओवर ब्रिज एवं अंडरपास प्रस्तावित है। जिसका निर्माण शीघ्र किया जाना जनहित में बहुत आवश्यक है। सद्भावना मंच मांग करता है कि समस्या को देखते हुए शीघ्र ही ओवर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता है। अतः जनहित में ओवर ब्रिज का निर्माण अविलंब शुरू किया जाए। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन, ओम पिल्ले, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, राजेश पोरपंथ, डॉ एमएम कुरैशी, ललित चौरे, त्रिलोक चौधरी, निर्मल मंगवानी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, सुभाष मीणा, आदि मौजूद रहे।