ad

समाज को अपने सिन्धु सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक-महामंडलेश्वर हंसराम


 

समाज को अपने सिन्धु सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक-महामंडलेश्वर हंसराम

संस्था द्वारा देश भर में श्री राम नाम लेखन पुस्तिकाओं का होगा वितरण

श्री अयोध्या धाम में सिन्धु सन्त सम्मेलन और श्रीरामजी मंदिर दर्शन की है योजना -महामन्त्री हंसदास

खंडवा।

 अखिल भारतीय सन्त समाज ट्रस्ट के ट्रस्टियों, प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सन्त माता माया दरबार, बडौदा में आयोजित हुई। बैठक में अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि बैठक में अनेक विषयों पर मंथन के साथ यह भी विचार भी हुआ कि सिन्धु समाज अनेक पंथों और मत मतान्तरों के मायाजाल में फंसकर अपनी सिन्धु संस्कृति के त्योहारों, रीति रिवाजों और मान्यताओं को भूलता जा रहा है। इसी कारण से प्राचीन सिंधु संस्कृति लुप्त होने की ओर बहुत तेजी से अग्रसर है। ये बहुत बड़ी चिंता का विषय है। सन्त समाज द्वारा इस विषय पर गहन चिंतन करते हुए सभी सिंधी टिकाणों (मंदिरों) के माध्यम से सनातन धर्म और सिंधु संस्कृति के प्रचार प्रसार की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने की घोषणा की गई। वही यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। असहाय और जरूरतमंद परिवारों के लिए चिकित्सा शिविरों और दवा वितरण की कार्य योजना पर भी विचार हुआ। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु श्री सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और हवन यज्ञ के सामूहिक आयोजनों के अलावा श्री राम नाम लेखन पुस्तिका छपवाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया। इन पुस्तिकाओं का वितरण संस्था द्वारा देश भर के सभी सिंधी टिकाणों (मंदिरों) के माध्यम से किया जाएगा। राम नाम लेखन करने वालों को विशेष प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री अयोध्या धाम में अखिल भारतीय सिंन्धु सन्त समाज ट्रस्ट द्वारा सिंन्धु सन्त सम्मेलन, श्रीराम मन्दिर दर्शन और सत्संग सेवा कार्यक्रमों के आयोजन किया जाएगा। कुछ ही दिनों में तिथि निर्धारित कर विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दे दी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी (भीलवाड़ा),  महंत खिमयादास जी (सतना), महंत ईश्वरदास जी (सतना), महंत श्यामदास जी (किशनगढ़), महंत आसनदास जी (उल्हासनगर), महंत हनुमान राम जी (पुष्कर), महंत स्वरूपदास जी (अजमेर) स्वामी हंसदास जी (रीवा), महंत अर्जुनदास जी (अजमेर), स्वामी तुलसीदास जी (भोपाल), स्वामी गुलराज जी (जयपुर), स्वामी अमरलाल जी (राजकोट), साई कमलेशलाल जी (बड़ोदा) साध्वी परमानन्दा (गोधरा) दीदी पुष्पा देवी (नागपुर) सहित मुख्य ट्रस्टी, प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सम्मिलित हुए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post