ad

लायंस क्लब विदिशा आर्या ने लगाई एक्टिविटीज की झड़ी


 

लायंस क्लब विदिशा आर्या ने लगाई एक्टिविटीज की झड़ी

    विदिशा।

      लायंस क्लब विदिशा आर्या प्रेसिडेंट लायन शशि सिलाकारी जो की बहुत एक्टिव एवं विनम्र हैं ।आपने एक ही दिन में कई एक्टिविटीज को टीम के साथ मिलकर अंजाम दिया है। लायंस क्लब विदिशा रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आर्या क्लब विदिशा ने सर्वप्रथम  डायलिसिस सेंटर जाकर 2 पेशेंट के डायलिसिस हेतु राशि भेट की। ताकि कोई निर्धन व्यक्ति निर्धनता के कारण डायलिसिस कराने से वंचित न रह सके। फिर श्री हरि वृद्धाश्रम जाकर वहां  रह रहे वृद्धजनों को फल एवम् स्वल्पाहार वितरित किया । सभी वृद्धजनों को अबीर गुलाल लगाकर उनके साथ होली का आनंद लिया एवम् सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इसी तारतम्य मे बहा रह रहे बुजुर्ग दंपति जिनका की उस दिन जन्म दिन भी था। उनके द्वारा केक कटवाकर उनका जन्म दिन मनाया गया । फिर दीक्षा निकेतन स्कूल में जाकर वहा रह रहे दिव्यांग बच्चों के साथ भी होली मनाई। बच्चों को नाश्ता करवाया तथा पेंसिल रबर,कटर, पेंसिल बॉक्स सभी बच्चों को वितरित किए गए।बच्चो ने होली के गीत सुनाए। इस अवसर पर वरिष्ठ लायन सुषमा बिरथरे, सचिव निष्ठा नेमा, सह सचिव मंजू पांडे निर्मल कुमार सहित अन्य स्टाफ के लोग भी उपस्थित थे। इन समस्त एक्टिविटीज में टीम के सहयोग के लिए क्लब अध्यक्ष लायन शशि शिलाकरी ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post