ad

नवरात्रि पर किये जाने वाले विशेष सरल उपाय -ज्योतिषी मनोज गुप्ता दिल्ली


 नवरात्रि पर किये जाने वाले विशेष सरल उपाय 

नवरात्र में दो प्रकार की पूजा अर्चना होती है एक तांत्रिक दूसरा सात्विक। किसी भी प्रकार की साधना सिद्धि करने के लिए नवरात्रि के दिन श्रेष्ठ माने गए है वही इन दिनों सात्विक पूजा से माँ  को शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है।नवरात्र के दिनों  में किये उपाय भी शीघ्र असर करते है।

घर में बरकत के लिए नवरात्रि में नित्य एक गुलाब और एक लोंग का जोड़ा माँ को अर्पित  करे।

हनुमान बाबा की कृपा प्राप्ति के लिए नवरात्रि में नित्य हनुमानजी के सामने सरसों/तिल  के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं और उस दीपक में लौंग का एक जोड़ा डाल दें।दीपक के नीचे सतनाजा रखे ।हो सके तो  हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए गाय के कंडे को जला कर उसमें कपूर और  लोंग  रख कर उसके  धुए की धुनि पूरे घर में दे।

राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर करने हेतु नवरात्रि में नित्य शिवलिंग पर एक लौंग का जोड़ा चढ़ाएं।

धन सम्बन्धी परेशानी दूर करने के लिए पहले नवरात्रे को माँ के आगे  पीले रंग के कपड़े में  लौंग का एक जोड़ा रख कर पोटली बना कर माँ के सामने रखे । नवरात्रि के बाद इस पोटली को  घर के किसी कोने में लटका दें या तिजोरी में रखे ।अगले नवरात्रि को फिर इस क्रिया को दोहराये । पुरानी पोटली बहते जल में प्रवाहित कर दे  ।

दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के लिए अष्टमी के दिन किसी भी मंदिर में जहा माँ की मूर्ति हो लाल कपडे में 3 लोंग रख कर माँ को अर्पित करे ।

दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के लिए  नवरात्रि में किसी भी दिन  मां महागौरी को गुलाब की पंखुड़ियों के साथ लौंग का एक जोड़ा चढ़ाएं फिर उसे वापिस घर ले आये  गुलाब की पंखुड़ियों को अपने शयन कक्ष में रखे और लौंग का जोड़ा चाय में डालकर पति को चाय पिलाएं।

नौकरी में आ रही बाधाएं को दूर करने के लिए नवरात्रि को नित्य  एक लौंग का  जोड़ा अपने ऊपर से उल्टा 7 बार घुमाकर   मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें ।

तंत्र  मंत्र की बाधा करने के लिए  नवरात्रि में देवी को चांदी की लौंग अर्पित करें।

मनोकामना पूर्ति के लिए जितनी आपकी उम्र है उतनी लौंग  लेकर काले कपडे पर रख माता को अर्पित करे।  मनोकामना पूर्ण होने के बाद इसे  बहते जल में प्रवाहित कर दे।

विवाह संबंधी बाधा के लिए एक सुपारी पर सिंदूर लगा कर पीले  कपडे पर रख शीघ्र विवाह की प्रार्थना करते हुए  माँ को अर्पित करे ।  नवरात्रि के बाद कपड़े के साथ सुपारी को अपने शयनकक्ष में रख लें. ।

धन प्राप्ति के लिए प्रथम नवरात्रे को लाल कपडे पर  दो साबुत गांठ हल्दी की रख कर  माँ को अर्पित करे  नवरात्रि के बाद इन दोनों हल्दी की गांठों को लाल वस्त्र में लपेटकर अपनी तिजोरी  में रख दें । हर नवरात्रि में पुरानी हल्दी को कपड़े समेत बहते जल प्रवाहित कर दें और.और नई गांठ रखे।

  सुख समृद्धि के लिए नवरात्रि में नित्य  श्री सूक्तम का पाठ करें.।   

  आर्थिक तंगी या गरीबी से निजात के लिए नवरात्रि के शनिवार और मंगलवार को पीपल के पेड़ के पत्ते पर राम का नाम लिखकर  उसे हनुमान मंदिर में चढ़ा दे।

आर्थिक संकट या कर्ज के बोझ को दूर करने के लिए  नवरात्रि में मखाने का भोग माँ को लगा कर  गरीबों में बांट दें।

सुखमय जीवन के लिए नवरात्रि में माँ को सोलह श्रृंगार खासकर अष्टमी को भेंट करे।

यश के लिए नवरात्रि में किसी एक दिन देवी माँ के मंदिर में लाल पताका/झंडा   चढ़ाएं।

किसी विशेष कार्य की पूर्ति के लिए   पंच मेवा  लाल चुनरी में रखकर देवी को भोग लगाएं और बाद में इस भोग का सेवन स्वयं  करें।

मंशा पूर्ति के लिए  नवरात्रि में नित्य   हनुमान जी जो  पान का बीड़ा चढ़ाये ।

वास्तु दोष , निरोगी काया , नज़रदोष आदि  के लिए नवरात्रि में देसी घी की अखंड ज्योत जलाये ज्योत के नीचे  सतनाजा अवश्य रखे ज्योत में एक लॉन्ग का जोड़ा भी  डाले। अखंड ज्योत नहीं जला सकते तो नवराति को नित्य सुबह और शाम दीपक जरूर जलाये।

सम्बन्धो में मधुरता और कीर्ति के लिए ज्योत में लॉन्ग या गुलाब की एक पंखुरी डाले ।

मधुर दाम्पत्य जीवन के लिए माँ को इलायची और मिश्री का नित्य भीग लगाए और इसका सेवन पति पत्नी ही करे ।

धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पूरे नौ दिन रोज देवी को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर समर्पित करें।

धन वर्षा के लिए प्रथम नवरात्र को  घर में सोने या चांदी की कोई भी शुभ एक या दो सामग्री जैसे, स्वास्तिक, ॐ, श्री, हाथी, कलश,पात्र,  श्रीयंत्र, त्रिशूल आदि  देवी के चरणों मे समर्पित कर दें और नवरात्रि की नवमी को  इस  सामग्री को गुलाबी कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।

रोजगार के लिए नवरात्रि में  लाल धागे में  11 ,21 ,२७, पान के पत्ते पिरोकर माला बनाकर  शीघ्र रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करते हुए  हनुमान बाबा को चढ़ाये 

o  

ज्योतिषी मनोज गुप्ता (C -SET)

दिल्ली 

7669153733



देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post