सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा की मासिक बैठक संपन्न हुई
इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा की मासिक बैठक का आयोजन सभा की सदस्या ज्योति शर्मा के एलकेजी स्थित आवास पर किया गया।बैठक की अध्यक्षता सभा की संरक्षक कल्पना पाराशर ने की।
बैठक की जानकारी देते हुए सभा की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बतलाया कि बैठक में निर्णय लिया गया की आने वाले समय में कक्षा दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% अंकों से उत्तीर्ण करने वाले समाज के छात्र
छात्राओं को सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक में सहमति बनी की महिला सभा से जुड़ने के लिए समाज के परिजनों के आवासों पर पहुंचकर संपर्क करने का अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के अंत में ज्योति शर्मा ने सभा की सदस्या गणों का सराहनीय उपस्थिति पर आभार जताया।
बैठक में रश्मि मिश्रा सरोज शर्मा प्रिया भारद्वाज विजयलक्ष्मी मिश्रा मंगल ढिमोले शोभना शर्मा नेहा बुधोलिया मनीषा दुबे किरण भारद्वाज कृष्णा राजोरिया अस्मिता मिश्रा ब्रजलता रावत संगीता दुबे आदि की उपस्थिति रही। यह जानकारी सभा की सचिव नेहा बुधोलिया ने जारी की।