ad

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति व्दारा 50 वें प्राकट्य दिवस पर हुये विभिन्न आयोजन


 

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति व्दारा 50 वें प्राकट्य दिवस पर हुये विभिन्न आयोजन

 खंडवा। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा, हरे माधव रूहानी बाल संस्कार शाखा, हरे माधव यूथ टीम शाखा के तत्वावधान में जीवनमुक्त हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के 50 वें प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर विशाल प्रभात फेरी, हरे माधव वृक्षारोपण, हरे माधव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। यह जानकारी देते हुए सत्संग समिति प्रमुख महेश फतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि महोत्सव पर खंडवा, माधवनगर कटनी सहित संपूर्ण भारतवर्ष में स्थित हरे माधव शाखाओं में वृहद वृक्षारोपण किया गया। गुरूवार प्रातः 7 बजे सुमेर नगर रोड़ पर अपने गुरूवर एवं माँ की स्मृति को चिरंकाल तक बनाया रखने के लिये पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठजनों की मोजूदगी में हरे माधव वृक्षारोपण के दौरान हरे माधव का मंगल जयघोष करते हुए पौधारोपण कर हर पौधा सतगुरु प्रेम, सेवा भाव एकता के जीवन्त उदाहरण के रूप में धरती की गोद में प्रतिष्ठित किया गया। तत्पश्चात बड़ी संख्या में माता बहनों एवं शिष्यों की मौजूदगी में एक विशाल प्रभात फेरी शोभायात्रा के रूप में सलामतराय नगर, सुमेर नगर रोड़, तुलसी विहार कॉलोनी के ठीक सामने, सत्संग स्थल से प्रारंभ होकर रमा कालोनी स्थित श्री साईं मंदिर से घूमते हुए सिंधी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से निकाली जाकर सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर संपन्न हुई। प्रभात फेरी का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागतकर प्रसादी का वितरण किया गया। वही सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला में दोपहर 12 से शाम 4 तक हरे माधव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 लोगों की बीएमआई मशीन के माध्यम से नि:शुल्क फुल बॉडी जांच कर न्यूट्रिशन क्लब के हेल्थ कोच मीनाक्षी मीणा, निर्मल मंगवानी एवं नेहा मंगवानी द्वारा जीवन को निरोगी सुखमय बनाने के लिए हेल्थ टिप्स दिए गये। इस दौरान बडी़ संख्या में श्रद्धालुओं के साथ सत्संग समिति शाखा खंडवा के सदस्य उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post