शासकीय कन्या महाविद्यालय का कॉलेज चलो अभियान, छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर ले जाता कदम
इटारसी । शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यालयों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान प्राध्यापकों ने छात्राओं से संवाद कर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्तियों एवं करियर विकल्पों, बहु विषयी शिक्षा, कौशल विकास तथा एकेडमिक बैंक का क्रेडिट, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. मेहरा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हमारा प्रयास है कि कोई भी छात्रा जानकारी या संसाधनों के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। महाविद्यालय छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई ने बताया कि यह अभियान छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है, जिससे वे उच्च शिक्षा और करियर के अवसरों से जुड़ सकें। अभियान दल में श्रीमती पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, प्रिया कलोसिया, अदिति पटेल एवं श्रीमती रश्मि चौरे शामिल रहे। दल ने सरस्वती विद्या मंदिर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे स्कूल यार्ड, महावीर स्कूल एवं जीनियस प्लेनेट हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं से संवाद किया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों ने महाविद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कॉलेज चलो अभियान छात्राओं को समय पर सही मार्गदर्शन प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है, जिससे उनके शैक्षणिक भविष्य को नई दिशा मिलती है।छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
प्राचार्य
.jpg)
