ad

वार्डवासियों के पट्टो को लेकर पार्षद ने दिया ज्ञापन


 

वार्डवासियों के पट्टो को लेकर पार्षद ने दिया ज्ञापन

सिवनी मालवा । राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सभी भूमिहीनों को पट्टे की सूची में शामिल किए जाने संशोधन सूची समय बढ़ाए जाने को लेकर वार्ड पार्षद ने अनुभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया राज्य शासन द्वारा दिए जा रहे निवासरत गृह स्वामी को भूमिहीन पट्टे दिए जाने वाले अभियान को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय में अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय राय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह उईके को मांगो से संबंधित ज्ञापन स्थानीय वार्ड नंबर 13 पार्षद डॉ किरण राठौर ने देते हुए बताया कि सिवनी मालवा नगर में हमारा वार्ड में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब निर्धन असहाय नागरिक  निवास करते हे मध्य प्रदेश शासन द्वारा भूमिस्वामी को पट्टे वितरण को चल रहे सर्वे कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा  12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक सर्वे कर सूची अनुविभागीय कार्यालय को दिया जाना था एवं लापरवाही के कारण हमारे वार्ड के सैकड़ों भूमिहीन भूमि स्वामी को छोड़ दिया गया वही संशोधन सूची में उनको अपात्र बताया गया पार्षद किरण शिव  राठौर ने मांग कर बताया सरकार की मंशा हर व्यक्ति को पट्टा एवं आवास का लाभ मिले लेकिन हमारे वार्ड में अधिकतर नागरिक मजदूरी कर जीवन यापन करते हे उनको इस योजना का लाभ नहीं मिला तो वो आवास का लाभ नहीं ले पाएंगे पूर्व में शासकीय पट्टा नहीं होने कारण प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं ले पाए एक बार 2 दिन की समयावधि में शासकीय कर्मचारी सर्वे कर वार्ड के पूर्ण भूमिहीनों को पट्टा का लाभ मिल सके जिससे वो आवास योजना का लाभ लेकर मकान का उनका सपना पूरा हो सके हर भूमिहीन भूमिस्वामी को आवासीय पट्टा प्रदान किया जाए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post