ad

श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्या धाम के तत्ववावधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन


 श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्या धाम के तत्ववावधान में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

पिलखुवा । अयोध्याधाम श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्याधाम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल "चक्रवर्ती "की अध्यक्षता में व राष्ट्रीय प्रभारी कवयित्री बीना गोयल के सानिध्य   भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र पाठक हाथरसी,डॉ राम अवतार शर्मा 'राम' राजस्थान एवं कवि जय गुप्त, छत्तीसगढ़ रहे l कार्यक्रम का  संचालन सुजीत कुमार पाण्डेय, लाला राम बृजवासी ने किया संचालन टीम इंचार्ज के रूप में मधुसूदन शर्मा 'मिजाज' ने की l रंगारंग काव्य सुर एवं एक से बढ़ कर एक रचना कार्यक्रम में प्रस्तुत की गयी, देश के प्रत्येक क्षेत्र से कुल 40 कवि - कवयित्रीयों ने काव्य सुर का समाँ बांधा l उनमे नीतू नागर अंबर, प्रशांत सोउ, जनकवि सुखराम शर्मा, श्रीमति शशिकला पाण्डेय, चंद्रकला शर्मा, विनीता सिँह, शशि तिवारी, आभा गुप्ता, राजेश तिवारी "रंजन", वैशाली रस्तोगी, रीता गूगलानी, प्रा मनीषा नाडगौडा, सूरज तिवारी, डॉ कुमकुम शुक्ला, डॉ सुप्रीति चावला, निरंजन कुमार तिलक 'अंकुर', रामकिशोर पाठक, श्वेता कुमारी चौबे, चौधरी बिलाल, ईश्वर चंद विद्यावाचस्पति, अंजना कुमारी केशरी, मनोज मंजुल जी, चंद्रप्रकाश पाठक, रामजी लाल वर्मा इत्यादि रचनाकारों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की l पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार महतो एवं राष्ट्रीय संरक्षक अनुज पाठक उपस्थित रहे l 

कार्यक्रम का सुन्दर संयोजन संस्था एवं कार्यक्रम 'संयोजक' के रूप में कवयित्री प्रीति भारती "माधव भट्ट"  एवं कवयित्री पूनम चौधरी ने किया l कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि एवं संस्था अध्यक्ष अशोक गोयल" चक्रवर्ती " ने सभी पदाधिकारियों एवं रचनाकारों का ह्रदय तल से आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम 4घंटे तक अनवरत चला।

कार्यक्रम में देश भर से पधारे चालीस रचनाकारों के अतिरिक्त अनेक साहित्य प्रेमी कार्यक्रम से जुड़े ओर रचनाकारों का उत्साह वर्धन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post