ad

शासकीय कन्या महाविद्यालय में ओरल हेल्थ अवेयरनेस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ


 

शासकीय कन्या महाविद्यालय में ओरल हेल्थ अवेयरनेस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में आइक्यूएसी के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के सम्मान में ओरल हेल्थ अवेयरनेस विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं  विषय विशेषज्ञ के रूप में शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मेहरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि हमारा मौखिक स्वास्थ्य हमारे खाने, बोलने, मुस्कुराने और भावनाओं को प्रदर्शित करने की क्षमता को सीधे प्रभावित करता है । अतः हम सभी को अच्छी मौखिक स्वच्छता प्रथाओं को अपनाकर मौखिक स्वास्थ्य की रक्षा करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर अखिलेश मेहरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मौखिक स्वास्थ्य जितना आप सोच सकते हैं उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है आपके मुंह दांतों और मसूड़े का स्वास्थ्य आपके सामान्य स्वास्थ्य को सीधे प्रभावित करता है। आपने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी को अपने दांतों को दिन में कम से कम दो बार हर बार दो मिनट तक ब्रश करना चाहिए। नरम ब्रिसल्स और फ्लोराइड टूथपेस्ट वाले ब्रश का उपयोग करें। अपनी जीभ को भी ब्रश करें.

स्वस्थ आहार ले, मीठा एवं अन्य पेय सीमित करें। दांतों की देखभाल हेतु समय-समय पर अपने दंत चिकित्सक से  मिले।  डॉ  रंधावा ने बताया कि हर साल एक अनोखी थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाया जाता है। WHO ने इस साल "माय हेल्थ माय राइट" थीम के साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का फैसला किया है। माय हेल्थ माय राइट थीम इस बात को दर्शाता है कि स्वास्थ्य ही मानव के जीवन की असली बुनियाद है। साथ ही यह थीम यह भी दर्शाती है कि आपकी सेहत आपका हक है। जो लोग बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं यह थीम उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा खास है। आज की कार्यशाला छात्राओं  को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहा है डॉ शिरीष परसाई ने कहा कि ओरल हेल्थ अवेयरनेस कार्यशाला हमें यह सुविधा प्रदान करती है कि हम जाने कि हमारा मौखिक स्वास्थ्य हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में संकेत देता है। हम अपने मौखिक स्वास्थ्य और समग्र स्वास्थ्य के बीच संबंध के बारे में जानकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। आभार प्रदर्शित करते हुए डॉ संजय आर्य ने कहा कि नियमित रूप से ब्रश करने, जीभ की सफाई करने, माउथवॉश का उपयोग कर ओरल हाइजीन को बनाए रखा जा सकता है कार्यक्रम में डॉक्टर अखिलेश मेहरा द्वारा छात्राओं के दांतों का परीक्षण कर आवश्यक सलाह भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ शिखा गुप्ता, नेहा सिकरवार, हेमंत गोहिया, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, करिश्मा कश्यप, श्रीमती शोभा मीणा, श्रीमती किरण, श्री सनी तथा छात्राएं उपस्थित थी

डॉ. आर. एस. मेहरा

         प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post