SVM की कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा 100%
(कक्षा आठ के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में हुऐ उत्तीर्ण)
इटारसी।न्यास काॅलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल साईं विद्धा मंदिर स्कूल के बच्चों ने एन सी ई आर टी के सिलेबस से बोर्ड परीक्षा देते हुऐ कक्षा 8 (100%) व कक्षा 5 में (97%) बच्चों ने सफलता अर्जित करते हुये स्कूल को गौरवान्वित किया है।
स्कूल प्राचार्य आलोक गिरोटिया व उप प्राचार्य मनीषा गिरोटिया ने बताया नर्मदापुरम संभाग में एम पी बोर्ड संबद्धता प्राप्त कुल 4 और शहर इटारसी में एक मात्र् स्कूल साईं विद्धा मंदिर में देशभर में एकीकृत पाठ्यक्रम के निर्देश का पालन करते हुऐ बोर्ड कक्षाओं में एन सी इ आर टी सिलेबस से अध्ययन कराया गया और वर्षभर उन्हें ईमानदार विषयवार मेहनत कराई जाती है जिसके परिणाम स्वरूप कक्षा 8 के सभी बच्चों ने 100% परिणाम देते हुऐ प्रथम श्रेणी में कक्षा उत्तीर्ण की तो वहीं कक्षा 5 के 39 में से 36 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर बोर्ड परीक्षाओं में अपना परचम लहराया।
कक्षा 8 में 91% अंक हासिल कर दीक्षा मांझी ने प्रथम,81% अंक हासिल कर यशस्वी मालवीय ने द्वितीय व 80% अंक हासिल कर सौम्या ठाकुर ने तीसरा स्थान अर्जित किया।जबकि कक्षा 5 में 89% के साथ सृष्टि पटैल ने प्रथम,88% के साथ आरव गोयल ने द्वितीय व 87% के साथ प्रांजल चौरे ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
बोर्ड कक्षाओं में बच्चों की सफलता पर स्कूल स्टाॅफ के सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ववल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाऐं दी।