ad

अखिल भारतीय साहित्य परिषद तहसील इकाई एवं ककस के तत्वावधान में काव्य सन्ध्या का हुआ आयोजन


 

अखिल भारतीय साहित्य परिषद तहसील इकाई एवं ककस के तत्वावधान में काव्य सन्ध्या का हुआ आयोजन

खंडवा।। पृथ्वी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद तहसील इकाई एवं ककस परिवार के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा एवं काव्य सन्ध्या का आयोजन रामेश्वर रोड़ स्थित उपमन्यु हाल में किया गया। ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि आयोजन में अतिथि के रूप में परवीन शर्मा, देवेंद्र जैन, हर्षा शर्मा, राजमाला आर्य, जयश्री तिवारी, मंगला चौरे थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचन्द्र चौरे ने की‌। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों व्दारा श्री गणेश जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्जवलन कर हुआ। पृथ्वी दिवस के इस अवसर पर आयोजित काव्य संध्या के दौरान साहित्य परिषद नगर इकाई की महामंत्री हर्षा शर्मा, अध्यक्ष राजमाला आर्य एवं उपस्थित प्रबुध्दजनों ने

व्यंग्यकार हास्य कवि सुनील उपमन्यु की उपलब्धियों एवं नुक्कड़ नाटकों, साहित्य में सक्रियता को देखते हुए गुलाब का पौधा भेंट कर अभिनन्दन किया। ककस के संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु ने अतिथियों के स्वागत पश्चात स्वागत उदबोधन दिया। वही साहित्य परिषद तहसील इकाई अध्यक्ष दीपक चाकरे ने आज के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।अतिथियों ने भी तहसील इकाई के इस कार्यक्रम को गरिमामयी बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों से साहित्यिक ऊर्जा मिलने की बात कही। साहित्य संध्या के दौरान सत्यनारायण चौहान, कृष्ण कुमार व्यास, ओमप्रकाश चौरे, तारकेश्वर चौरे, रमाकांत पांडे, नन्दिनी गांवशिन्दे, निर्मल मंगवानी, कविता जाटव, संदीप खराले, कैलाश, राजमाला

आर्य, जयश्री तिवारी, हर्षा शर्मा, मंगला चौरे, दीपक चाकरे, अंकित गंगराड़े, नितिन बिवाल, देवेंद्र जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे एवं सुनील चौरे उपमन्यु ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर अतिथियों एवं साहित्यकार कवियों ने मतदान हेतु शपथ भी ली। संचालन सुनील चौरे उपमन्यु एवं उपस्थितों का आभार राजमाला आर्य ने माना।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post