ad

मतदान की तैयारी - 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की लगी ड्यूटी : मतदान दल हुए रवाना


मतदान की तैयारी - 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की लगी ड्यूटी : मतदान दल हुए रवाना 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । रविवार का दिन ओर कॉलेज ग्राउंड पर लगा मेला , यह लोकतन्त्र के उत्सव का मेला , हजारों जुटे अपनी अपनी जिम्मेदारी निर्वहन के लिए । रंग बिरंगी पोषाखें पुरूष ओर महिलाओं की उपस्थिति में अलर्ट नजर आया प्रशासनिक और पुलिस अमला ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव , स्वीप प्लान नोडल अधिकारी एवं 

सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम ,पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी अपर कलेक्टर एकता जायसवाल , एसडीएम शिवलाल शाक्य , तहसीलदार रमेश मझारे , शिवानी गर्ग , जिला महिला बाल विकास अधिकारी पी सी चौहान मास्टर ट्रेनर डॉ जे के जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मतदान सामग्री ईवीएम मशीन का वितरण कार्य जारी है ।

दूर दराज क्षेत्रों के मतदान दल रवाना भी होगये हैं । व्यवस्था की दृष्टि से मतदान दलों को क्षेत्र वार एक्सचेंज कर ड्यूटी पर लगाया गया है ।

मंदसौर ओर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की सामग्री मंदसौर से , सीतामऊ में सुवासरा ओर गरोठ में अपने क्षेत्रों की वितरित होगी ।

नीमच जिले की मनासा , जावद व नीमच की सामग्री नीमच से वितरित की जारही है । नीमच कलेक्टर दिनेश जैन , सीईओ गुरुप्रसाद , एस पी अंकित जायसवाल एडीएम लक्ष्मी गामड़ की निगरानी में मतदान दल रवाना होरहे हैं ।

निर्वाचन अधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 72 घंटे की एसओपी का पालन अनिवार्यता से करें । 

मंदसौर नीमच जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों के साथ रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीट भी मंदसौर संसदीय क्षेत्र में शामिल है ।

तीन जिले की संसदीय सीट मंदसौर में 

18 लाख 92 हजार से अधिक मतदाता हैं ।

इनमें 9 लाख 40 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं । पूरे संसदीय क्षेत्र में 2151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।

मंदसौर जिले में 1133 , नीमच जिले में 743 ओर जावरा में 275 केंद्र हैं ।


प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक धारा 144 प्रभावशील कर दी है वहीं शुष्क दिवस अंतर्गत मदिरा शॉप्स बंद कराई है । 

पुलिस बल एवं विशेष सशस्त्र बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और सीमावर्ती सड़क मार्ग पर नाकाबंदी कर सधन चेकिंग की जारही है ।


मतदान दलों को लाने ले जाने में कोई 400 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है । जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक मंदसौर जिले में 240 यात्री बसों को अधिग्रहण किया गया है । लगभग 200 से अधिक जीप कार एवं फोर व्हीलर्स भी अधिग्रहण सूची तैयार कर सूचना दी गई है ।


मंदसौर संसदीय क्षेत्र राजनीतिक रूप से सक्रिय माना जाता है । इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप प्लान , शासन प्रशासन के साथ स्वयं सेवी संगठनों , संस्थाओं , खिलाड़ियों , स्कूलों , कॉलेज , व्यापारी आदि ने मतदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए जागरूकता अभियान चलाए हैं । विशेष रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जनपद विस्तार अधिकारी लालबहादुर श्रीवास्तव ने पोस्टर , कविता और स्लोगन तैयार कर गांव गांव में ग्रामीणों तक पहुँचाये ओर नागरिकों को प्रेरित किया है ।

जनपरिषद , भारत विकास परिषद , अखिल भारतीय मारवाड़ी युवमंच  अखिल भारतीय साहित्य परिषद , समग्र मालवा ,सार्थक संस्था , मानव अधिकार आयोग मित्र , जिला धार्मिक उत्सव समिति , हिंदी साहित्य सम्मेलन , फ़िल्म एवं टी वी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन , स्पिक मैके आदि संगठन ने जागरूकता अभियान में सहभागिता करते हुए  वातावरण बनाया है । 

आशा की जारही है सोमवार 13 मई को अच्छा मतदान होगा और पुराने रेकॉर्ड खंडित होंगे । इस दिशा में प्रमुख राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं से संपर्क कर मतदान की अपील की है ।

लोकसभा चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में हैं पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जारहा है ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post