ad

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया


 

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया

इटारसी । भारत में हर साल 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि गणित के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान को याद किया जा सके और युवाओं में गणित के प्रति उत्साह बढ़ाया जा सके. इसी क्रम में, शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को गणित के व्यावहारिक महत्व और रामानुजन के महान कार्यों से परिचित कराना था। 

      कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, प्रभारी प्राचार्य डां रंधावा ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से प्रेरणादायक प्रसंग सांझा किये । 

   डॉ. शिरीष परसाई एवं  श्री अनिल मोहबे, ग्रंथपाल ने अपने संबोधनों में गणित को जीवन का आधार बताया और कहा कि यह केवल संख्याओं का खेल नहीं, बल्कि समस्याओं को सुलझाने और तार्किक सोच विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों को गणित को डर के बजाय एक चुनौती के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

विभाग अध्यक्ष श्रीमती पूनम साहू ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मन से गणित का डर दूर करना और उन्हें व्यावहारिक जीवन से जोड़कर गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना था। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिसने उन्हें गणित के विशाल और आकर्षक दुनिया से जुड़ने का अवसर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post