श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन इटारसी चुनाव संपन्न हुए
इटारसी । रविवार को ब्रिज के नीचे हनुमान धाम मंदिर सत्संग भवन में श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन इटारसी चुनाव संपन्न हुए । जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय महासभा के संरक्षक श्री गया प्रसाद मालवीय,अध्यक्ष श्री अर्जुन मालवीय , मीडिया प्रभारी सोनू मालवीय ,पेंशनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश मालवीय जी, इटारसी संगठन के संरक्षक श्री लखन लाल मालवीया, श्री राजेंद्र मालवीय पुरानी इटारसी , श्री राजीव मालवीय शिक्षक इटारसी ,श्री यशवंत मालवीय एवं समस्त चुनाव मंडल का आप सभी के सानिध्य में और सहयोग के द्वारा श्री गौड़ ब्राह्मण मालवीय समाज संगठन इटारसी के वरिष्ठ मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप में संपन्न कराया गया।।
मतदाताओं ने अध्यक्ष के रूप में श्री हरीश मालवीय एडवोकेट ,उपाध्यक्ष श्री राजकुमार मालवीय बजरंग पान भंडार, सचिव श्री मनोज मालवीय पूर्व सांसद प्रतिनिधि, कोषाध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद मालवीय रिटायर्ड रेलवे को चुनकर भारी बहुमतों से विजय तिलक किया ।
सभी मतदाताओं का भी बहुत-बहुत आभार जिन्होंने अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल कर इन सभी प्रत्याशियों को चुना । समाज के सभी व्यक्ति ने इस चुनाव में सहयोग किया।
.jpg)
