डॉ.राम निवास तिवारी'इंडिया' को मिला ‘राष्ट्र गौरव सम्मान’
दिल्ली । अखिल भारतीय साहित्य सदन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली के मशहूर कवि,गीतकार एवं शायर डॉ.राम निवास तिवारी'इंडिया' को, दिनांक-२१-१२-२०२५, दिन रविवार को, दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी के गीतांजली सभागार में,‘अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन’ संस्थान द्वारा‘ये मोदी वाला भारत है’ ग्रंथ के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया! यह सम्मान उन्हें सतत् साहित्य साधना के साथ अनेक काव्य पुस्तकों के लेखन,‘ये मोदी वाला भारत है’में उत्कृष्ट काव्य सृजन एवं अनेक शानदार काव्य प्रस्तुतियों के आधार पर, लोकार्पण सह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे,प्रसिद्ध शिक्षा विद डॉ दीपक पांडेय,टीवी-9 समूह के सलाहकार संपादक श्री आमिताभ अग्नि होत्री और शब्द सृजन संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डॉ.ओंकार त्रिपाठी ने अपने हाथों से प्रदान किया! भारत के विभिन्न प्रदेशों से पधारे हुए अन्य साहित्यकारों का भी सम्मान हुआ तथा सभी ने मुख्यतः राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्र प्रेम की कविताएँ प्रस्तुत करते हुए आतंकी देश पाकिस्तान को ख़ूब लताड़ा,वहीं श्री अग्नि होत्री जी ने अपने सारगर्भित संबोधन में स्पष्ट किया कि किस प्रकार मोदी का व्यक्तित्व सब से अलग पहचान बनाया है, इसलिए आज के दिन लोकर्पित पुस्तक का शीर्षक ‘ये मोदी वाला भारत है’ बिल्कुल सटीक है! इसी प्रकार डॉ दीपक पांडेय ने इस काव्य ग्रंथ को भारतीय संस्कृति का धरोहर और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बतलाते हुए इसे एक महान कार्य कहा और इस समारोह को महा यज्ञ की संज्ञा दी!अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ.राजीव पांडेय ने सबका आभार प्रकट किया और राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन हुआ ।
.jpg)
