सेंट पॉल्स स्कूल लगातार दूसरे साल तुलसी कप विजेता, एक्सीलेंस गवर्मेंट स्कूल उप विजेता रही
इटारसी । तुलसी कप का फाइनल मैच रविवार 21 तारीख को मालाखेड़ी जनपद भूमि परिसर तुलसी कप मैदान पर खेला गया यह मैच एक्सीलेंस गवर्नमेंट स्कूल एवं सेंट पॉल स्कूल के बीच हुआ हाई वोल्टेज मैच में एक्सीलेंस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग ली सेंट पॉल'एस ने शुरुआत में मजबूत बल्लेबाजी की और 105 रनों तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया इस दौरान रेहान 23 रन पर 47 रन बनाकर रन आउट हो गए उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के लगाए दूसरी ओर अंबर लगातार रन बनाते रहे और वह 24 गेंद पर 56 रन बनाकर टोनी द्वारा बोल्ड आउट किए गए उन्होंने पारी में केवल दो छक्के लगाए परंतु लंबे समय तक टिके रहे और टीम को आधार प्रदान किया बाद में निखिल के 17 रन 8 गेंद पर और अनमोल के चार गेंद पर 14 रन की बदौलत सेंट पॉल्स की टीम ने 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया उनके केवल तीन खिलाड़ी आउट हुए जिसमें से दो विकेट टोनी ने लिए रनों के दबाव में उतरी एक्सीलेंस गवर्नमेंट की टीम ने शुरुआती दो विकेट मोहित और टोनी के रूप में जल्दी गवा दिए परंतु दया ने जमकर खेलते हुए 12 गेंद पर 54 रन बनाए उन्होंने 8 छक्के जमाए उनके अलावा लालजी ने सात गेंदों पर 17 रन बनाए उनके पिछले मैच के हीरो रहे नीलेश के रन आउट होते ही जीत की उम्मीद कमजोर पड़ते गई आखिरकार नवमे ओवर की पांचवीं गेंद पर 10वां विकेट गिरने के साथ ही एक्सीलेंस की टीम विजेता बनने से चूक गई उन्होंने कुल 115 रन स्कोर किया आकिब एवं सार्थक को तीन-तीन विकेट मिले निखिल ने दो विकेट लिए अयान ने आखिरी खिलाड़ी को आउट किया एक खिलाड़ी रन आउट हुआ इनाम वितरण के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के डॉक्टर योगेश मोहन सेठा समाजसेवी फाइन वर्क्स के जमील खान सनराइज स्कूल के प्राचार्य डीएस राजपूत एडवोकेट चैन सिंह मीणा रंगमंच कलाकार मुकेश मालवी एस सी हॉस्टल के मीना सर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे पूरे टूर्नामेंट के दौरान निर्णायक पैनल में दीपू कहार मयंक अभिषेक मनोज प्रदीप मालवीय विवेक वर्मा विवेक गौर फैजान खान रिजवान खान इम्तियाज़ खान केशव एम्स हॉस्टल के आचार्य जी शामिल रहे जिन खिलाड़ियों को और उसके किया गया उनमें पुलिस की टीम से नाना सोना मेमोरियल के अमन तथा अशोक प्रियंका स्कूल हिमांशु रामलाल शर्मा टोनी एक्सीलेंस स्वयं रंढाल गवर्नमेंट स्कूल शरद सेमेरिटेंस मोहित एक्सीलेंस कृष्णपाल एस एन जी आमिर रामलाल शर्मा मोहित शांतिनिकेतन रणविजय सरवाइट स्कूल वैभव शांतिनिकेतन मनीष प्रियंका स्कूल निलेश एक्सीलेंस स्कूल रेहान सेंट पॉल स्कूल रहे बेस्ट फील्डर हृदेस प्रियंका एम्स बेस्ट बैट्समैन आमिर रामलाल शर्मा मैन ऑफ़ द सीरीज टोनी एक्सीलेंस स्कूल फाइनल के मैन ऑफ द मैच रेहान सेंट पॉल स्कूल बेस्ट बॉलर आमिर रहे समेटेंस स्कूल के शामिल दीवान को इस साल उनके अंतिम तुलसी कप खेलने पर पूर्व के वर्षों में तुलसी कप में उनके द्वारा एक खिलाड़ी के रूप में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया सेंट पॉल के केशव को भी सम्मानित किया गया।
.jpg)
