रेखांकन ललित कला समिति के संवतवार कैलेंडर का विमोचन खेल स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा किया गया
भोपाल । रेखांकन ललित कला समिति के संवतवार कैलेंडर का विमोचन खेल स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेखांकन ललित कला समिति के सदस्य एवं कलाकार उपस्थित थे कलाकारों ने अपनी अपनी कृतियाॅ उन्हें दिखाई कैलेंडर राममय था कैलेंडर मे सभी कृतियां राम पर आधारित बनाई हुई है एवं हर शैली का उपयोग किया गया है कैलेंडर में पारंपरिक शैली ,गोंड चित्र एवं लोक शैली के चित्र बनाए गए हैं।
प्रथम पृष्ठ पत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव जी एवं वरिष्ठ गण द्वारा उज्जैन कालिदास समारोह में संतोषी श्याम को एक लाख का पुरस्कार प्राप्त करते हुए चित्र अंकित है एवं दूसरे पृष्ठ पर नीरज सक्सेना का वन गमन लोकशैली का चित्र अंकित है नीरज सक्सेना अभी चित्रकला में चंडीगढ़ से विशारद का प्रथम वर्ष कर चुका है एवं पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकला विषय में अ अच्छी पकड़ रखा है कहानी कलाकृतियां उसने बना रखी है उसकी कलाकृतियों को देखते ही बनता है मूंग बघिर नीरज सक्सेना कलाकृतियां हर शैली को चित्रित करने में पारंगत है ।
तदुपरांत आरुषि भटनागर गिनीज बुक आफ रिकॉर्ड हासिल कर चुकी है। आरुषि ने जो कलाकृति बनाई है उसमें हनुमान जी संदेश लेकर जा रहे हैं, आपको बता दे कि, आरुषि भटनागर पूरी दुनिया की सबसे यंगेस्ट प्रोफेशनल आर्टिस्ट है आज "21 साल मे भी किसी ने विश्व में उसका रिकॉर्ड ब्रेक नहीं किया है," और अमेरिका की पुस्तक मे आरुषि की बायोग्राफी मैगजीन में प्रकाशित होने जा रही है ।
इसके पश्चात विनय पोद्दार की कलाकृति राम पर प्रकाशित की गई है बड़े सुंदर तरीके से उसने राम की प्रस्तुति बताई है अभी हाल में उसने चित्रकला विषय में हंड्रेड परसेंट मार्क्स लेकर अपना नाम रोशन किया है । कंप्यूटर पर भी अच्छी दखल रखता है,इसके पश्चात 8th क्लास की कुमारी हीर जोशी ने लोक कला में राम सीता को अंकित कर अपनी कृति को स्थान दिया है ।
इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री मोदी जी के सामने रीवा मे तनिष्का हतवलने ने निभाया धरती मां का मुख्य किरदार भरतनाट्यम नृत्यांगना तनिष्का हतवलने बचपन से ही नृत्य में पारंगत है और देश-विदेश में भरतनाट्यम में परचम फैला रही है, पढ़ाई के साथ-साथ नाटक ,काव्य पाठ, एवं नृत्य मे महारत हासिल कर चुकी है रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी" के समक्ष नाटक धरती कहे पुकार के का मंचन किया गया जिसे प्रधानमंत्री ने काफी "सराहा"। वह खडे-खडे तनिष्का के नृत्य को देखते रहे।
खुशबू धाकड़े ने मधुबनी शैली में राम सीता विवाह का चित्र बनाया है जिस पर उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है एवं वह पढ़ाई के साथ-साथ कला व संगीत में विशेष रूची रखती हैं ।
अश्लेषा भटनागर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है क्लास 10th की बालिका है ,उसने होली पर मधुबनी शैली में चित्र बनाया है जो काफी सुंदर आकर्षित दिखाई पड़ता है फाल्गुन चैत्र 25 में होली होगी उस समय उनका होली का चित्र यहां प्रकाशित किया गया है पढ़ाई के साथ-साथ कला में डिप्लोमा प्राप्त कर चुकी है सभी कल कलाकार अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योग्यता रखते हैं पढ़ाई के साथ-साथ रेखांकन कला समिति बच्चों, युवाओ और महिलाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है समिति के सभी सदस्यो की उपस्थिति में अनेकानेक कार्यक्रम समिति में होते रहते हैं रेखांकन ललित कला समिति ललित कलाओं को बढ़ावा दे रही हैं।डाॅ.रेखा भटनागर अपना समय घर के अलावा ललित कलाओं को बढ़ाने में सक्षम है।
.jpg)
