ad

डॉ . विपिन पवार अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के संरक्षक नियुक्त


 

डॉ . विपिन पवार अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के संरक्षक नियुक्त 

भोपाल। विगत दिनों  सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनुवादक एवं प्रखर वक्ता, मध्य रेल, मुंबई के पूर्व उप महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं भारत सरकार, रेल मंत्रालय, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक (राजभाषा) डॉ. विपिन पवार को अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच का संरक्षक नियुक्त किया गया । उल्लेखनीय है कि डॉ. विपिन पवार मूलत: इटारसी के ही हैं एवं उनका जन्म एवं शिक्षा-दीक्षा इटारसी में ही हुई है।संस्था का पंजीकृत कार्यालय भोपाल (मध्य प्रदेश) में है । संस्था की स्थापना सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती संतोष श्रीवास्तव द्वारा  वर्ष 2014 में मुंबई में की गई थी। साहित्य, चित्रकला और नाटक के क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को पर्यटन द्वारा खोज कर मंच प्रदान करने, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय  सेमिनार आयोजित कर हिंदी के साथ अन्य भाषाओं पर परिचर्चा तथा साहित्य की अन्य विधाओं पर विचार- विमर्श करने तथा विभिन्न विषयों पर पुस्तकें प्रकाशित करने के उद्देश्य से स्थापित इस संस्था के राष्ट्रीय सेमिनार धर्मशाला, खजियार, डलहौजी, भंडारदरा, कान्हा किसली, अमरकंटक , बांधवगढ़, घाटघर, अहमदाबाद, केरल, भोपाल, आगरा, रायपुर, कश्मीर, मेघालय एवं त्रिपुरा में संपन्न हो चुके हैं तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार भूटान, दुबई,  इजिप्ट मिस्र, उज्बेकिस्तान में सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। संस्था द्वारा अब तक दो कविता संग्रह, एक यात्रा संस्मरण, दो लघुकथा संकलन तथा एक कहानी संकलन का प्रकाशन किया जा चुका है। संस्था साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे कविता, कहानी, ग़ज़ल, गीत, संस्मरण, उपन्यास, खंडकाव्य, निबंध संग्रह, लघुकथा आदि विधाओं पर 14 पुरस्कार समारोह पूर्वक प्रदान करती है, जो संस्था के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिए जाते हैं ।संस्था की मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शाखाएं खुल चुकी है। डॉ. विपिन पवार को इस अंतरराष्ट्रीय संस्था का संरक्षक नियुक्त करने पर इटारसी की अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ .विपिन पवार का हार्दिक अभिनंदन किया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post