मुस्कान संस्था की बिटिया का सगाई समारोह सम्पन्न
इटारसी। आज शक्ति सदन मुस्कान संस्था की बिटिया की सगाई समारोह ईस्वर रेस्टोरेंट में सम्प्पन्न हुआ जिसके साक्षी बने विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ,sdop ms चौहान ,टीआई बुंदेला जगदीश मालवी ,पंकज राठौर राहुल चौरे और बसंत चौहान ।
संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि यह व्यक्ति या 12 वर्षों से मुस्कान संस्था में निवासी बालिका होने के बाद शक्ति सदन में निवास करने लगी एवं बिटिया को शिक्षा दीक्षा एवं रोजगार प्रशिक्षण संस्था द्वारा देकर आज भोपाल के राठौर परिवार के बेटे के साथ सगाई समारोह किया गया एवं सभी अतिथियों द्वारा बिटिया को आशीर्वाद प्रदान किया गया और धूमधाम से सगाई समारोह का आयोजन संस्था परिवार के पूरे पदाधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे।
Tags:
समाचार