भीलटदेव मेले में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सिवनी मालवा।
भीलट बाबा सिवनी मालवा से लगभग 6 किलोमीटर दूर है यहां पर कई दशकों से मेला लगते आ रहा है इस वर्ष भी मेला 21 तारीख से शुरू होकर 30 तारीख को समाप्त होना था लेकिन 22 और 23 तारीख को बारिश होती रही 25 और 26 तारीख को मतदान होने के कारण मेला बंद रहा बाहर से आए दुकानदारों ने ज्ञापन देकर मेले को 10 दिन आगे बढ़ाने बात रखी सभी बातों को ध्यान रखते हुए मेले को 5 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया चुनाव खत्म होने शादी विवाह खत्म होने के कारण एवं बच्चों का स्कूल भी बंद होने के कारण मेले में हजारों की संख्या भीड उमड़ रही है मेले में तेरस के दिन निशान चढ़ाया जाता है चौदस के दिन बाबा नीर लेते हैं भीलट बाबा द्वारा इस साल क्या क्या होगा यह भविष्यवाणी की जाती है यह मेला कई दर्शकों से लगता आ रहा है इसलिए इस मेले को देखने दूर दूर श्रद्धालु आते हैं।