डॉक्टर द्वारा मीडिया कर्मी से अभद्रता मामले में पत्रकार संघ ने की कार्यवाही की मांग सौंपा ज्ञापन
इटारसी । कल शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में पदस्त डॉक्टर द्वारा मीडिया कर्मी से की गई अभद्रता और मोबाइल छीनने के विरोध में नर्मदापुरम पत्रकार संघ के सदस्यों ने आज डॉक्टर पर कार्यवाही और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए एक ज्ञापन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष , अस्पताल अधीक्षक ओर थाना प्रभारी इटारसी को सौंपा।
बता दे कि कल मीडिया कर्मी तेंदुए के हमले से घायल हुए युवको का कवरेज करने शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में पहुंचा था इसी दौरान ड्यूटी डॉ अभिषेक अग्रवाल द्वारा घायल युवको से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था जिसपर उक्त घटना का वीडिओ बनाने के लिए मोबाइल निकाला तभी डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल द्वारा मीडिया कर्मी का मोबाइल छीनकर अभद्रता की गई। इस पूरे मामले में अस्पताल अधीक्षक का कहना है। की घटना दुखद है। ऐसा नहीं होना चाहिए और ऐसा आगे नहीं हो इसके लिए जल्द ही वरिष्ठ अधिकारी के साथ मिलकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का एक काउंसलिंग सेशन करेगे और इस घटना को लेकर एक जांच समिति गठित कर उचित कार्यवाही करेगे ।
इस दौरान , प्रमोद पगारे रोहित नागे मंजू ठाकुर बसंत चौहान ,मनोज कुंडू,इंद्रपाल सिंह कृष्णा राजपूत राजकुमार बाबरिया राहुल शरण अजय दुबे कुशल नवथले भूपेंद्र विश्वकर्मा राहुल अग्रवाल नितिन वर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे
.jpg)
