वंशिका डांस एकेडमी इटारसी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस
इटारसी।
29 अप्रैल, अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस शहर की वंशिका डांस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. 14 वर्ष से क्रम और 14 वर्ष से अधिक दो वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला उपस्थित रहीं. उनके द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. एकेडमी की संचालक श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने श्रीमती दीप्ति शुक्ला का स्वागत, सम्मान किया तथा उनका आभार व्यक्त किया. श्रीमती शुक्ला ने कहा कि शास्त्रीय नृत्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये बहुत आवश्यक है उन्हें आकर बहुत खुशी हुई. साथ ही उन्होंने भी नृत्य सीखने की इच्छा जतायी.
Tags:
समाचार