ad

माहेश्वरी समाज द्वारा नर्मदा परिक्रमावासीयों का स्वागत किया


माहेश्वरी समाज द्वारा नर्मदा परिक्रमावासीयों का स्वागत किया

इटारसी माहेश्वरी समाज के सामाजिक बन्धुओं द्वारा नर्मदा पुरम पहुंचकर नर्मदा परिक्रमा वासियों का श्रीफल पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया परिक्रमा वासी जयपुर के रहने वाले पूर्व में सीनियर मैनेजर पंजाब बैक के राधेश्याम मर्दा एवं डाक्टर अमरजी ने बताया22 जनवरी को ओंकारेश्वर से परिक्रमा शुरू की थी एक माह में समुद्र तक पहुंच गए उसके बाद उत्तर तट से परिक्रमा शुरू करके अमरकंटक पहुंचे फिर वापस यात्रा दक्षिण तट शुरू हो गई जो ओंकारेश्वर जाकर संपूर्ण होगी लगभग 3600 किलोमीटर नर्मदा परिक्रमा होगी अभी नर्मदा पुरम से लगभग 200 किलोमीटर ओंकारेश्वर की परिक्रमा शेष रह गई है जो 10 दिन में पूरी हो जाएगी ओंकारेश्वर पहुंचने तक लगभग चार माह में पूरी नर्मदा परिक्रमा होगी आपने बताया इस परिक्रमा के पहले  हमारे द्वारा राजस्थान में श्री सालासर धाम से तिरुपति बालाजी की पद यात्रा 2200 किलोमीटर 64 दिन में पूरी की थी स्वागत करने वालों में रमेश चांडक प्रदीप मालपानी अनिल राठी विनीत राठी पीयूष शर्मा विकास नारोलिया विपिन चांडक अर्पण महेश्वरी सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post