राज्य आनंद संस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया
इटारसी। आज राज्य आनंद संस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया| व्याख्यान कार्यक्रम ग्राम गोंची तरोंदा की महिलाओं के साथ किया गया जिसमें कि राज्य आनंद संस्थान की मास्टर ट्रेनर सुमन सिंह के द्वारा महिलाओं के साथ चर्चा की गई, उन्होंने कहा कि समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है परिवार और अगर हम अपने परिवार को, उसकी नींव को मजबूत नहीं रखते है तो परिवार को बिखरने में ज्यादा समय नहीं लगता है| परिवार में जब हम छोटे होते हैं तो बड़ों का आदर करें, उनका अनादर न करे, ना भूले कि जो आज उनकी उम्र है आने वाले समय में वह आपकी उम्र भी होगी, आप भी उस पड़ाव पर पहुंचोगे तो यह ध्यान रखिए और सोचिए कि क्या वैसा व्यवहार हम अपने लिए उस समय बर्दाश्त कर पाएंगे जैसा व्यवहार आज हम अपने बुजुर्गों के साथ कर रहे हैं| परिवार को बनाए रखने में महिलाओं का बहुत बड़ा सहयोग रहता है क्योंकि घर संभालने का अपनी सभ्यता संस्कृति को लेकर उन्हीं के ऊपर ज्यादा दायित्व रहता है इसलिए हमारे यहां की महिलाओं को परिवार का महत्व समझते हुए उसे बनाए रखने की जरूरत है ताकि इस दुनिया में आने वाले बच्चों को उसके सभी रिश्ते पूरी खुशी और अधिकार के साथ मिल सके|मौके पर बच्चे महिलाओं उपस्थित रहे|
.jpg)
