भगवद् चिंतन ही तनाव मुक्त कर सकता है - प्रज्ञा भारती
11 मई ग्वालियर । सर्वेश्वर महादेव समन्वय सेवा आश्रम, आई टी पार्क पर प्रवचन के दूसरे दिन साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा आज के तनाव भरे जीवन को सिर्फ भगवान का चिंतन तथा हमारी भावभरी प्रार्थना ही शांति दे सकती है अतः इस मायामयी संसार में कर्म से श्रेष्ठ ,भक्ति का मार्ग है । साध्वी जी ने स्वरचित स्वरबद्ध कविताऐं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर भक्तों की जिज्ञासा समाधान भी आपने किया। आज भी स्वागत उपरान्त धारा प्रवाह प्रवचन सुन सभी मे अपने भाग्य को सराहा की भारत माता मन्दिर हरिद्वार के स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी की वरिष्ठतम सन्यासी साध्वी प्रज्ञा भारती जी को श्रवण करने का अवसर मिला ।
आज प्रवचन में आश्रम के अदयक्ष डॉ सुरेश मोहन तिवारी ,हर बिलास शर्मा, श्रवणकुमार शर्मा , एड .रामेश्वर दयाल शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार डॉ केश्व पाँडे आदि उपस्थित रहे ।
.jpg)
