वामा साहित्य मंच ने वरिष्ठ साहित्यकार मालती जोशी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इंदौर । वामा साहित्य मंच ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों में वरिष्ठ साहित्यकार मालती जोशी की उपस्थिति की स्मृतियों को ताजा करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्ष इंदू पाराशर और सचिव शोभा प्रजापति के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने उनके कथोपकथन व अपदस्थ जैसी रचनाओं के बारे में बात की । कथोपकथन यानी बगैर कागज के अपनी कथा को सुनाने की कला मालती जी की विशेषता थी। सभी सदस्यों ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि वे हम सबकी स्मृतियों में सदा जीवंत रहेंगी... वामा साहित्य मंच को उनका आशीष हमेशा मिलता रहा है.अपने शब्दों और भावों के जरिए मालती जी दिलों में बसी रहेंगी। उनकी कहानियों के मर्म को समझ कर जीवन जीना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी. ना सिर्फ उनके शब्द बल्कि उनके द्वारा यदा कदा गाए मधुर गीत भी जेहन में ताज़ा रहेंगे... सभी ने उनके लिए शान्ति प्रार्थना भी की.
.jpg)
