ad

भगवान परशुराम जी की पालकी एवं वाहन रैली निकाली, लगाए जय परशुराम के जयघोष


 भगवान परशुराम जी की पालकी एवं वाहन रैली निकाली, लगाए जय परशुराम के जयघोष

इटारसी।
भगवान राम के अवतार विप्र समाज के आराध्य प्रभु परशुराम जी के प्राकट्योत्सव अक्षय तृृतीया पर विप्र समाज द्वारा परशुराम भवन से पालकी यात्रा निकाली गई। हाथों में शंख, घंटे, मंजीरे और पीताबंर वस्त्र पहनकर युवाओं एवं कर्मकांडी विप्रों ने पालकी में जमकर नृत्य किया। सराफा बाजार, द्वारकाधीश मंदिर, जयस्तंभ चौक होकर भवन में यात्रा का समापन किया गया। इधर शाम को सीपीई खेड़ापति मंदिर परिसर से विप्र समाज के युवाओं एवं परशुराम सेना के तत्वावधान में वाहन रैली निकाली गई, इसमें सैकड़ों युवाओं ने विप्र समाज की एकता का परिचय देते हुए नगर भ्रमण किया। रैली के दौरान युवाओं ने जय-जय परशुराम के जयघोष लगाए। पूरे शहर में भ्रमण करते हुए वाहन रैली परशुराम भवन में संपन्न हुई। शुक्रवार को सुबह 7 बजे नेहरूगंज स्थित परशुराम मंदिर में भगवान का पूजन, अभिषेक एवं हवन किया गया, इसके पश्चात परशुराम भवन में समाज के 11 जोड़ों द्वारा भगवान परशुराम जी का
महाभिषेक किया गया। आज शाम 4 बजे परशुराम भवन से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मुख्य मार्गो से होकर फ्रेन्डस स्कूल में पहुंचेगी। यहां भगवान की महाआरती के साथ जिला ब्राह्मण सम्मेलन के अलावा विप्र समाज की कुछ हस्तियों का सम्मान किया गया।
शिव-सती पुर्नमिलन का मंचन किया:
इधर गुरूवार शाम सर्व  ब्राह्मण महिला संगठन द्वारा चार दिवसीय महोत्सव के तहत धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मंच पर महिलाओं ने भगवान शिव और सती के पुर्नमिलन का मंचन किया। इस अवसर पर संगठन की संरक्षक कल्पना शर्मा, साधना दुबे, माधवी मिश्रा, नीरू मिश्रा, अध्यक्ष  ज्योति शर्मा, पूजा तिवारी, रेखा दुबे, रचना मिश्रा, पूनम तिवारी, चांदनी शुक्ला, कुसुम तिवारी, निधि शर्मा, रितु तिवारी, वंदना ओझा सहित उपस्थित महिलाओं द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। शुक्रवार शाम भवन में महिला संगठन द्वारा आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post