गुरू पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ में हुआ पंच कुण्डीय यज्ञ, संस्कार एवं भंडारा
नर्मदापुरम (21 जुलाई 2024) स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम किये गये जिसमें शहर एवं आस पास के गायत्री परिवार के परिजन सम्मिलित हुये। गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम अशोक यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष गुरूपूर्णिमा के का पर्व मनाया जाता है इसी तारम्य में आज इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन हुआ। आपने बताया कि इस अवसर पर यज्ञ के साथ ही 45 गुरु दीक्षा संस्कार हुए आयोजन में लगभग 500 व्यक्तियों ने भागीदारी की। श्री यादव ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित परिजनों को गायत्री परिवार के द्वारा चलाये जा रहे वृक्ष गंगाअभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कराये जाने एवं व्यसन मुक्ति अभियान अंतर्गत व्यसन मुक्ति कराये जाने के लिए संकल्प कराया ।