ad

काव्य : दोस्ती की डोर - श्रीमती प्रतिभा दिनेश कर ,सरायपाली


 

काव्य : 

 दोस्ती की डोर


विद्यालय होता ज्ञान और शिक्षा का संगम। 

जिसमें होता संस्कारों और संस्कृति का समागम ।।


स्कूल के वो सुनहरे पल ।

याद आते हैं बीते हुए कल।।

टॉपर की लगी रहती होड़ ।

फिर भी दोस्ती होती बेजोड़।।


खट्टी मीठी यादों से भरपूर।

दोस्त कुछ पास है कुछ दूर।।

आने की जब खबर मिले होता दिल बेचैन ।

राह देख , न ही दिन कटता, न ही रैन ।।


इंद्र धनुष की तरह होते दोस्त सारे ।

सभी दोस्त अलग- अलग रंगों के पर होते प्यारे ।

दोस्ती की डोर जीवनभर साथ रहती है ।

दोस्तो की हंसी मजाक यादों में  बसती हैं ।


माता पिता और गुरु बने मार्गदर्शक ।

हमने भी पूरा प्रयास किया सफलता पाने भरसक ।।

गुरु ज्ञान से बने रहे  छात्र अव्वल ।

जीवन यात्रा में मिलता रहा संबल।।


बहुत ही खूबसूरत था वह हमारा शिशु मंदिर बसना 2004 का बैच।

 न कोई वाद विवाद न ही खेला किसी ने मैच ।।

सबने अपनी अपनी भविष्य बनाने  राह चुनी ।

लक्ष्य प्राप्ति की ओर प्रयास होती  गई दोगुनी ।।


बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जाता।

जीवन के नैतिक मूल्यों को भी  सिखाया जाता।।

हंसना खिलखिलाता बीत जाता यूं ही सबका हाल।

यादों के इन लम्हों में गुजरते  जाते सालों साल ।।


 - श्रीमती प्रतिभा दिनेश कर 

विकासखंड सरायपाली 

जिला महासमुंद (छ .ग.)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

8 Comments

  1. सबके जैसे नाज को भी नाज पर नाज होता है
    सब सखाओ मे बाल सखा सरताज होता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही कहा SIR 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


      OLD IS GOLD 🧿

      Delete
  2. युवा प्रवर्तक न्यूज के प्रधान संपादक श्री सोनी SIR का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमें आज अपनी भावनाओं को साझा करने का स्थान दिया

    THONKYOU सोनी SIR 🙏🏻

    ReplyDelete
  3. दोस्ती की डोर बहुत सुंदर रचना के लिए ढ़ेर सारे बधाई हो मैम जी।

    ReplyDelete
  4. कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता, दोस्ती में दूरी तो आती रहती है, पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता ।

    ReplyDelete
Previous Post Next Post