3 अगस्त से वर्षा का चौथा दौर होगा शुरु
भोपाल। ता. 3 से वर्षा का चौथा दौर शुरु होगा। अश्लेषा नक्षत्र पर सवार होगी वर्षा। रविवार से वर्षा का चौथा दौर शुरु होने जा रहा है। 8 नक्षत्रों में से वर्षा चौथे नक्षत्र अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश कर रही है। ज्योतिष मठ संस्थान के पंचांगकार पं. विनोद गौतम ने बताया कि इस नक्षत्र की प्रकृति एवं योग की दृष्टि से इस नक्षत्र का वाहन गधर्व (गधा) अल्प वृष्टि के योग दे रहा है। अश्लेषा नक्षत्र संज्ञक स्त्री -स्त्री -चंद्र-चंद्र का योग तथा अमृत नाड़ी में कम वर्षा होगी। बारिश का रुख बदलेगा कहीं धूप-छाव सहित बारिश होने के संकेत ग्रह दे रहे हैं। इस नक्षत्र में कुछ समय के लिए वर्षा अवरुद्ध होगी। ग्रह स्थिति के अनुसार सूर्य से दो राशि आगे मंगल का प्रभाव बारिश में कमी पैदा करता है तथा सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक वर्षा हो सकती है। यह नक्षत्र आगामी 17 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।
(पं. विनोद गौतम)
संचालक
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल
मो. 9827322068