अविरल प्रवाह वृक्षारोपण कार्य संपन्न हुआ
पिपरिया । पर्यावरण संवर्धन, संरक्षण विकास और जनकल्याण हेतु पवित्र भावना से ओत-प्रोत हरियाली अमावस्या के पुनीत पर्व दिवस पर समय सुबह करीब 8:00 बजे देव स्थान पटैलबाबा खेल मैदान रानी पिपरिया में आयोजित छायादार वृक्षों का रोपण कार्य संपन्न किया गया। वृक्षारोपण के इस पवित्र कार्य में जननायक ठाकुर चंदन सिंह पुर्विया नेताजी संग वरिष्ठ पंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता के पी सायलवार नवयुवक श्री रोहित ठाकुर द्वारा स्थानीय खेल मैदान में बटबृक्ष, पीपल और बील के पौधों सहित अन्य छाया दार पेड़ों को रोपित करते हुए समाज कल्याण हेतु, पर्यावरण संवर्धन,संरक्षण के साथ ग्राम के विकास और स्वास्थ्य रहने की कामना की गई।
Tags:
समाचार