हरियाली अमावस्या पर सीड बॉल फेंकने का अभियान शुरू : फुटबॉल सीख रहे बच्चों ने दिया साथ
इटारसी। हरियाली अमावस्या के अवसर पर साइक्लिंग ब्रदर्स इटारसी ग्रुप द्वारा सीड बॉल रोपण अभियान की शुरुआत की गई। ग्रुप के संयोजक सौरभ दुबे ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाने वाली शिक्षिका शिवकुमारी पटेल के द्वारा बनाई गई सीड बॉल को फेंकने और रोपने का कार्य हरियाली अमावस्या से शुरू किया गया है जो रक्षाबंधन तक किया जाएगा। इस दौरान 20 हजार सीड बॉल को अलग-अलग स्थानों पर फेंका जाएगा।
हरियाली अमावस्या को इसलिए की शुरुआत-
हरियाली अमावस्या का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है। यह त्यौहार हमें याद दिलाता है कि हम प्रकृति के ऋणी हैं और हमें इसे सुरक्षित रखने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए।
फुटबॉल खेल रहे बच्चों ने सीड बॉल रोपण किया -
रेल्वे ग्राउंड में एनएफसी जूनियर कोच हितेंद्र सोनू यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों आयुष मेहरा, श्रेया चौरे, हासिल मंसूरी, अक्षत, कृष्णा, नमन, वैभव, गौतम, दीपांशु आदि ने बृजमोहन सिंह सोलंकी से सीड बॉल का महत्व समझा और ग्राउंड के किनारे सीड बॉल फेंक कर उन्हें रोपित किया।