विहिप माखननगर प्रखंड में अभ्यास वर्ग के उपरांत हुआ वृक्षारोपण
अभ्यास वर्गों से कार्यकर्ताओं के जीवन में दिशा एवं उद्देश्य के भाव प्रकट होते हैं - चेतन सिंह राजपूत
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड माखननगर जिला नर्मदापुरम का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग ओम साईं गार्डन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत का उद्बोधन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ उन्होंने संगठन की स्थापना एवं रीति नीति के बारे में विस्तृत जानकारी देकर आचारपद्धति से अवगत कराया और कहा कि ऐसे वर्गों के द्वारा युवा कार्यकर्ताओं के जीवन में दिशा और उद्देश्य के भाव प्रकट होते हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की आगामी कार्ययोजना और जिम्मेदारियों की जानकारी दी।
इटारसी प्रखंड उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया ने बताया कि संगठन के अभ्यास वर्गों से ही विचार स्पष्ट होते हैं और कर्तव्यबोध जागृत होता है उन्होंने तीन बार ॐ का उच्चारण एवं विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम को 13 बार दोहराया।
कार्यक्रम के उपरांत तालाब क्षेत्र के नवनिर्मित पार्क में बादाम के दो पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाए गए।
उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड माखन नगर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा,मंत्री अशोक वर्मा,उपाध्यक्ष इंद्रपाल जाट,संयोजक अमित मिश्रा के साथ समाजसेवी आशीष गुरु,दीपेश यादव,अंकित,मयंक,विशाल, लोकेश,पुष्प यादव आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
अनूप तिवारी
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
जिला नर्मदापुरम