शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है योग : जिला शिक्षा अधिकारी ने योगप्रभारी के कार्यों की समीक्षा
ग्वालियर। नियमित योगाभ्यास छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने, एकाग्रता और स्मृति में सुधार कर समग्र मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे परीक्षा परिणाम में सुधार हो सकता है यह बात है नवागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी ने योग प्रभारियों की बैठक के दौरन कही, श्री चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए योग एक बेहतरीन अभ्यास है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। योग छात्रों को तनाव कम करने, एकाग्रता बढ़ाने, और बेहतर नींद लेने में मदद कर सकता है। इसलिये विद्यालयो में नियमित योगाभ्यास करायें, जिला योग प्रभारी श्री दिनेश चाकणकर ने बताया कि जिले के सभी 143 शासकीय हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल में योग क्लब का गठन कर दिया गया है जिनमे से भितरवार विधान सभा में क्षेत्रीय विधायक श्री मोहन सिंह राठौड़ की निधि से 10 आदर्श योग केंद्र बनाये गए हैं जिले में शासकीय इंजियारिंग हाई स्कूल में मुख्यमंत्री योग केंद्र की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में एक-एक शिक्षक को योग प्रशिक्षण देकर जन जन तक योग का लाभ पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है क्या अवसर पर विकासखंड योगप्रभारी श्री राज नारायण शर्मा , गोविंद मेहरोत्रा डॉक्टर लोकेंद्र सिंह कामर ,मुन्ना सिंह परिहार,रेखा शर्मा, हेमलता राठोर तथा प्रीति गुप्ता ने पुष्पहार से जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया।