ad

भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा ने हरियाली तीज महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया


 

भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा ने हरियाली तीज महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया

पिलखुवा । भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा के तत्वाधान में विराट हरियाली तीज महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम फूड वेली होटल पिलखुवा  में

बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारी बबली गर्ग रही, उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर सृष्टि शाखा की सराहना की।कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल ,प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल ,प्रांतीय वित्त सचिव प्रवेश चंद गुप्ता प्रांतीय मार्गदर्शक नरेंद्र शर्मा व प्रांतीय चेयरमैन मीडिया वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल जी रहे।कवि अशोक गोयल की काव्य प्रस्तुति पर सम्पूर्ण सभागार तालियों से गुंजायमान हो गया।कार्यक्रम का सुंदर संचालन शाखा मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया ।कार्यक्रम में छोटे ,बड़े  ,बच्चे सभी ने अपनी प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम में दादी पोती का डांस ,महिलाओं की प्रस्तुति, बच्चों के डायलॉग ,और महिलाओं की कुछ नाटकीय डांस प्रस्तुति रही। सभी बड़ों के गेम्स ,बच्चों के गेम्स, क्विज आदि कार्यक्रम रहे। सभी ने बहुत एंजॉय किया। हमारे अतिथि और प्रांतीय अधिकारी और शाखा की सभी सम्मानित सदस्यों  ने बहुत एंजॉय किया ।कार्यक्रम का संचालन मार्गदर्शक बीना गोयल जी ने किया। सभी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।हमारे अतिथि और सभी अधिकारियों ने भी गेम्स  का भरपूर आनंद लिया। वर्षा सिंघल हमारी तीज क्वीन रही। सावन के हरियाली उत्सव के शुभ अवसर पर सभी को तिलक लगाकर फूलों से और तुलसी जी के पौधे देकर संस्था की मार्गदर्शक बीना गोयल , अध्यक्ष शशि गुप्ता, सचिवअल्का अग्रवाल , कोषाध्यक्ष श्वेता बंसल ,महिला सहभागिता संयोजिका हिमानी  बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी काआभार प्रकट किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post