इटारसी । मित्रता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब( मैत्री) इटारसी की सचिव सरिता अग्रवाल वा सदस्याओं ने शाला के छात्र छात्राओं को पर्यावरण से मित्रता निभाने का संदेश देने के उद्देश्य से क्लब अध्यक्षा निशा जैन के नेतृत्व में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निटाया में पहुंचकर शाला स्टॉफ की सहभागिता से वृक्षारोपण एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शाला परिसर में औषधीय वृक्ष पारिजात एवं फलदार अमरुद, आम, नीबू एवम् जामुन के वृक्षों के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला के 27 एवं माध्यमिक शाला के 36 कल 63 छात्र छात्राओं को शिक्षण हेतु गुणवत्ता वाले कंपास बॉक्स, 6-6कॉपियों का सेट, पेन, पेंसिल आदि प्रदान किए गए।
संस्था प्रमुख सुरेश कुमार चिमानिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लांयस क्लब मैत्री इटारसी द्वारा पूर्व में भी शाला को माइक सैट , पंखा, एवम् छात्र छात्राओं उपयोगी शिक्षण सामग्री प्रदान गई हैं जिसका लाभ आज भी शाला के छात्रा छात्राएं उठा रहे हैं इस पावन कार्य के लिए लायंस क्लब मैत्री को धन्यवाद।
कार्य क्रम को सफल बनाने में शाला स्टॉफ के शिक्षक शिक्षिकाओं धर्मेन्द्र साधराम, लखन सिंह राजपूत, श्रीमती छाया पटेल, माधुरी पाटिल, रविता लालोरिया के विशेष सहयोग रहा।