गेस्ट ऑफ़ ऑनर अवार्ड से अभिनेता राहुल चेलानी 31 अगस्त को हरिद्वार में होंगे सम्मानित
इटारसी । हुजूर रूपी साई साधराम साहब सहित देश भर के अनेक संत महात्माओं की मौजूदगी में गेस्ट ऑफ़ ऑनर अवार्ड से अभिनेता राहुल चेलानी को 31 अगस्त को हरिद्वार में सम्मानित किया जाएगा।
चालीसा समापन के अवसर पर हुई भूलचूक एवं माफी के लिए प्रतिवर्ष हरिद्वार में होता है यह बड़ा भव्य आयोजन । इस सम्मान समारोह में हुजूर रूपी साई साधराम साहब एवं देश भर के अन्य संत महात्मा हरिद्वार पहुंचेंगे।
सम्मान समारोह में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में देश भर से सामाजिक बंधु हरिद्वार पहुंचते हैं ।
यह सम्मान दिल्ली प्रदेश सिंधी युवा एकता मंच द्वारा किया जाएगा।
Tags:
समाचार