रेलयात्री महासंघ ने कोविड काल से बंद भुसावल नागपुर सुपर फास्ट पैसेंजर एवं आगरा इटारसी नागपुर पैसेंजर को शुरू करने की मांग की
सिवनी मालवा । नियमित रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया की कोरोना काल में छोटे स्टेशनो के गरीब रेल यात्रियों की रेल सुविधा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दोनो ट्रेन भुसावल नागपुर सुपरफास्ट पैसेंजर एवं आगरा इटारसी नागपुर पैसेंजर को वर्षों से बंद होने के बाद रेलवे ने दोबारा शुरू करने की सुध नहीं ली इन ट्रेनों के बंद हो जाने के बाद छोटे-छोटे स्टेशनों के ग्रामीण एवं गरीब यात्रियों की महत्वपूर्ण रेलवे सुविधा छीन गई है दोनो ट्रेन बहुत महत्वपूर्ण थी जिनको पुनः प्रारंभ होना चाहिए
इन ट्रेनों के बंद होने पर गरीब यात्री सस्ती टिकट पर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं छोटे छोटे स्टेशनों पर सफर करने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नागपुर झांसी पैसेंजर पहले इटारसी झांसी के बीच चलती थी बाद में आगरा तक बढ़ाया गया था उसके बाद इसे इटारसी से नागपुर के मध्य नंबर बदलकर बढ़ाया गया था यह पैसेंजर शाम को आगरा के लिए 5:00 बजे निकलती थी और वापसी में दोपहर 12:00 बजे जाकर इटारसी से नागपुर के लिए जाती थी इसके बंद होने से छोटे छोटे स्टेशनों की यात्रियों को बरसों से परेशान होना पड़ रहा है इसी प्रकार भुसावल नागपुर के बीच इटारसी होकर चलने वाली सुपरफास्ट पैसेंजर भी महत्वपूर्ण ट्रेन थी जो भुसावल और इटारसी के मध्य के छोटे स्टेशनों के अलावा इटारसी और नागपुर के मध्य के छोटे छोटे स्टेशनों के गरीब रेल यात्रीयो के लिए नागपुर जाने का सुलभ साधन थी रेल यात्री अपनी बीमारियों का इलाज कराने आसानी से नागपुर पहुंच जाते थे लेकिन अब उसके लिए रेल यात्रियों को परेशान होना पड़ता है रेलयात्रीओ को बस के माध्यम से सफर करने को मजबूर होना पड़ता है इस ट्रेन के प्रारंभ होने से छोटे स्टेशनों के गरीब और ग्रामीण यात्रियों को फायदा हो सकेगा रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि इस विषय में सांसद दर्शनसिंहजी चौधरी को पत्र एवं फोन से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि मैंने भुसावल नागपुर ट्रेन के लिए रेल मंत्रालय को पत्र दे दिया है आगरा नागपुर पैसेंजर के लिए भी दे रहे हैं हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही यह ट्रेन प्रारंभ हो यात्रियों की सुविधा के लिए हम हर वक्त तत्पर रहेंगे।