प्रकृति का संरक्षण करेंगे तो प्रकृति भी हमारा संरक्षण करेगी - संगठन मंत्री दिनेश शर्मा
इटारसी । भारतीय किसान संघ की बैठक कृषि उपज मंडी सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के संभागीय संगठन मंत्री श्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे । संभागीय संगठन दिनेश शर्मा नें कहा कि भारतीय किसान संघ संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक गतीविधियों के साथ ही रचनात्मक गतिविधियां भी आयोजित करता है, इसी रचनात्मक गतिविधि अंतर्गत भारतीय किसान संघ पर्यावरण संरक्षण के प्रति तत्पर है और "एक कार्यकर्ता एक वृक्ष" अभियान चला रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक किसान परिवार इस अभियान में सहभागी बनकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान में सहयोगी बनें, इस हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता अपनें गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण का अभियान सफल बनाएं । पर्यावरण संरक्षण करके प्रकृति का संरक्षण करेंगे तो प्रकृति भी आप और हम सभी का संरक्षण करेगी ऐसा विचार प्रत्येक कार्यकर्ता और प्रत्येक किसान के मन में होगा तो अवश्य ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता आएगी और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में हम सभी सफल हो पाएंगे ।