पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ-पाठक
नर्मदापुरम -नेशनल कॉन्वेंट स्कूल मैं पौधरोपण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संचालक अरुण पाठक ने की ,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, स्कूल संचालक अरुण पाठक ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा प्रकृति का नियम है वह जो लेती है वो देती है, इस लिए प्रकृति को हरियाली दें और अपना कर्तव्य पूरा करें , क्योंकि प्रकृति के संतुलन की वजह से हम जीवित है सांसें ले पा रहे हैं प्रत्येक छात्र छात्रा को अपने जीवन में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए और उस नन्हे से पौधे की पेड़ बनने तक देखभाल करना चाहिए, उन्होंने विद्यार्थियों को पौधरोपण करने की शपथ दिलाई स्कूल प्राचार्य ने भी विद्यार्थियों को एक-एक पौधा लगाने और उसकी देख करने को कहा ,कार्यक्रम के पश्चात स्कूल परिसर में प्राचार्या, स्कूल संचालक एवं विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया कार्यक्रम का संचालन साक्षी पाठक द्वारा किया गया , इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा,आभार स्नेहा चौरे द्वारा व्यक्त किया गया।
प्रेषक : मुकेश तिवारी ग्वालियर