हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में देश भर से आए कवियों ने सावन की फुआरों से सभी को भिगो पटल को महकाया
आज रात जब बरसा सावन राष्ट्रीय मार्गदर्शक हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान वरिष्ठ कवि एवं साहित्यका
पिलखुवा , हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के तत्वाधान में आज की शाम सावन की फुहारो से देश भर से पधारे लगभग 70 कवियों ने ऑन लाइन विराट कवि सम्मेलन में अपनी अपनी रचनाओं से सभी रचनाकारों को खूब भिगो पटल को खूब
महकाया आयोजन देश के नाम में कौने कोने से 70 कवियों ने आकर सावन की महिमा का बखान गीतों द्वारा किया कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा पाण्डे प्रयाग राज, सुषमा श्रीवास्तव जी,आभा गुप्ता इंदौर और कवि श्री शिवनाथ सिंह शिव रायबरेली ने संयुक्त रुप से किया । लगभग 06 घंटे चलने वाले कवि सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल जी पधारे।अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार व्यंगकार श्री महेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि आ श्री लेखा नंदी जी, सुनीता केशरवाणी जी प्यारा प्रियंका भूतड़ा प्रिया और सरस्वती वंदना एकता गुप्ताlआभा गुप्ता जी इंदौर,वरिष्ठ आमंत्रित कवि श्री प्रकाश परासर डिग,वीरेंद्र पाठक हाथरसी, नीरजा पप्पी, डॉ ओमकार साहू मृदुल, डॉ ऋतु अग्रवाल मेरठ, वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल,डॉ शशि जायसवाल प्रयाग राज अनिता गौतम आगरा,रामजी लाल वर्मा कल्याण मुंबई प्रदीप तिवारी अर्चना जैन अन्य कवियों ने सावन के एक से बढ़कर एक भजन गीत बाबा भोले नाथ की महिमा का गुणगान किया ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी चिरपरिचित अंदाज से किया हरियाली तीज का त्यौहार, बढ़ाता प्यार है हर बार।कार्यक्रम के अंत में कवि निर्दोष जैन ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी रचनाकारों का आभार प्रकट किया।