हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया
इटारसी । न्यास कॉलोनी स्थित ओझा बस्ती के बच्चों में अधिक मोसमी बीमारी के चलते नव अभ्युदय संस्था के निवेदन पर शासन के सहयोग से हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया जिसमे कि (गलसुआ),सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द,सर दर्द,उल्टी दस्त, कमजोरी, खून की कमी ,सिकल सेल एनीमिया टेस्ट भी हुआ और उनकी दवाई भी उपलब्ध करवाई गयी| मौके पर आरबीएस के डॉक्टर ज्योति साहू, डाक्टर उमेश उईके, एलएचवी वंदना राज, प्रभारी परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला,नीला धुर्वे स्टाफ नर्स, एएनएम सरोज मेहरा, आशा कार्यकर्ता विनम लोवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर, सहायिका उषा रैकवार उपस्थित रही| सुमन सिंह ने सभी का आभार माना|
Tags:
समाचार