ad

लेखिका डॉ कोमल कुमारी "पूर्बिया" को मिला राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान


लेखिका डॉ कोमल कुमारी "पूर्बिया" को मिला राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान 

ओगणा ,उदयपुर ।   ब्रांड एंबेसेडर सम्मान – 2024 नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में फॉस्टर संस्थान/श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के संयुक्त तत्वावधान ब्रांड एंबेसेडर में देशभर 101 प्रतिभागियों का राष्ट्रीय सम्मान ।

कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के अनुसार डिजिटल माध्यम से एक मंच प्रदान कर समाज को मुख्य धारा जोड़ने प्रमुख भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश श्री कुलदीप  शर्मा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ,उदयपुर  थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लक्ष्मीनारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने की। विशिष्ट सम्मानित अतिथि माधोसिंह चम्पावत संयुक्त निदेशक कृषि विभाग (विस्तार) उदयपुर एवं डॉ राजश्री गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष  उपभोक्ता सुरक्षा संगठन नई दिल्ली  एवं   किशोर कोठारी पर्यावरण प्रेमी उदयपुर थे। श्रेष्ठ प्रतिभा का राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण में 11 को, चित्रकला चैंपियन में 4 को नृत्य चैंपियन-6 को एवं स्टार चैंपियन-5 को और श्रेष्ठ साहित्य लेखन 75 सम्मानित हुए। ओगणा उदयपुर की रहने वाली डॉ पूर्बिया को साहित्य लेखन मे श्रेष्ठ योगदान हेतू सम्मानित किया।ये विश्व मानवाधिकार सुरक्षा  आयोग की सदस्या भी है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post