ad

अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच जबलपुर इकाई की सितम्बर माह की मासिक गोष्ठी सम्पन्न


 

अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच जबलपुर इकाई की सितम्बर माह की मासिक गोष्ठी सम्पन्न

जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच जबलपुर इकाई की सितम्बर माह की मासिक गोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 28 को गूगल मीट पर रखा गया था। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के पद पर महिला काव्य मंच की प्रांतीय अध्यक्ष आदरणीय आशा जाकड़ जी आसीन हुईं, विशिष्ट अतिथि के पद पर आ, आशा निर्मल जैन और डॉ, आशा श्री वास्तव आसीन हुईं। सारस्वत पद पर अनुराधा गर्ग जी, और कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभा वर्मा जी ने की। संचालन सुषमा वीरेंद्र खरे ने किया और सरस्वती वंदना नितिन शर्मा नीति ने प्रस्तुत कर गोष्ठी का आगाज किया। गोष्ठी में सभी बहनों ने कृष्ण जन्म अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में भगगवान कृष्ण की लीलाओं को चिन्हित करते हुए अपनी स्वरचित रचनाओं का पाठ कर आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही आशा निर्मल जैन ने बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार पर अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए भगवान कृष्ण से शिकायत की कि आप हम नारियों की रक्षा के लिए इस भारत भूमि पर क्यों नहीं आते। और सभी बहनों ने इस विषय पर गहरी संवेदना व्यक्त की। गोष्ठी के समापन सुषमा खरे ने अपनी सुमधुर रचना पाठ के साथ किया और सभी अतिथि जनों का स्वागत और आभार नितिन शर्मा ने व्यक्त किया। 

साथ ही वाट्सएप पटल पर भी  बहनों ने अपनी आडियो और लिखित रचना प्रेषित कर गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।उन के नाम इस प्रकार हैं। भारती पाराशर, निर्मला डोंगरे, भावना दीक्षित, ज्ञान श्री, और संतोषी कोरी  दीप्ति खरे। 

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post